Amit Dhawan: July 24 – July 28, 2021

July 24: Day 1 of my fast, day 516 of our chain.

आधुनिक या वर्तमान राजनीति क्या है?

Politics is the art of looking for trouble, finding it whether it exists or not, diagnosing it incorrectly, and applying the wrong remedy.

– Ernest Benn

समस्याओं को ढूँढ‑ढूँढ कर लाना, ये पता लगाना कि वे सच में हैं या नहीं, उसका गलत ढंग से निरीक्षण करना और फिर गलत उपचार करना ही राजनीति है.

#ChainFastingForPeace #FastingAgainstFascism #FreeSanjivBhatt #ResignAmitShah

July 25: Day 2 of my fast, day 517 of our chain.

जब बड़ी लड़ाई सामने हो, तब छोटी मोटी लड़ाइयों की हार-जीत कोई मायने नहीं रखतीं। जब लक्ष्य और उद्देश्य बड़े हों, तब छोटे मोटे उद्देश्य और लक्ष्यों के लिए ऊर्जा नष्ट करना मूर्खता है।और कूटनीति कहती है कि अपने उद्देश्यों और लक्ष्यों की चर्चाएं केवल विश्वस्तों व समर्पित सहयोगियों से ही करनी चाहिए। और तभी करनी चाहिए जब आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हो।

✍️~विशुद्ध चैतन्य

#ChainFastingForPeace #FastingAgainstFascism #FreeSanjivBhatt #ResignAmitShah

July 26: Day 3 of my fast, day 518 of our chain.

चीन ने अपने यहां प्रॉफिट स्कूलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि वहां अब कोचिंग और ट्यूशन उद्योग नहीं चल सकेगा।ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि वहां का मध्यम वर्ग इन महंगे कोचिंग के बोझ से दबा जा रहा था और छात्र भयावह मानसिक और सामाजिक दबाव में जी रहे थे।

इसकी तुलना में भारत के प्राइवेट स्कूल मुनाफे के सबसे बड़े उद्योग के रूप में विकसित हुए हैं, अब यही पैटर्न अमिटी, लवली जैसे विश्वविद्यालय ने भी अपनाया है। रिलायंस का जियो विश्वविद्यालय तो बिना खुले ही सरकार से अनुदान पाने में कामयाब है।

कोटा, पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, पटना, इलाहाबाद, लखनऊ, अपने कोचिंग सेंटर्स के बदौलत ही शिक्षा केंद्र के रूप में उभर चुके हैं। आकाश, एलन, बंसल, सरदाना, जेआरएस, रिजोनेंस जैसी कोचिंग का सालान मुनाफा अरबों रुपए में है। बैजूज, वेदांतू, अगोरा, अनएकेडमी, उत्कर्ष जैसे प्लेटफार्म भी लाखों रूपए वसूल रहे हैं।

चीन की प्रगति का बड़ा रहस्य सामाजिक विषमता को कम करना और सभी नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध कराने में छुपी है। भारत का सत्ता प्रतिष्ठान सरकारी सेवा को ध्वस्त करने और सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने को अपनी सफलता के रूप में प्रचारित कर रहा है। भारत की इस भयानक गलती का खामियाजा वर्तमान पीढ़ी भुगत रही है तथा पिछले 70 सालों में अर्जित सफलता के लाभांश को हम अगले कुछ दशकों में गरीबी और अमीरों के महाखड्ड में खो देंगे।

काश हम कुछ सीख पाते…

✍️kumar santan

#ChainFastingForPeace #FastingAgainstFascism #FreeSanjivBhatt #ResignAmitShah

July 27: Day 4 of my fast, day 519 of our chain.

Most misunderstandings in the world could be avoided if we would simply take the time to ask, “what is our standing and value?”

Watch this Video till end.👇

#ChainFastingForPeace #FastingAgainstFascism #FreeSanjivBhatt #ResignAmitShah

July 28: Day 5 of my fast, day 520 of our chain.

आप कितने ही अच्छे इंसान क्यों न हों, किसी न किसी की कहानी में बुरे अवश्य होते हैं। और चाहे कितने ही बुरे इंसान क्यों न हों, किसी न किसी की कहानी में भले अवश्य होंगे। और जो किसी की कहानी में बुरा नहीं, उसने कुछ किया ही नहीं।

इतिहास उठाकर देख लीजिये, इतिहास छोड़िए वर्तमान देख लीजिये। मोदी के कारण भले पूरा देश बर्बाद हो गया हो, भले देश की जनता बंधक बना ली गयी हो, लेकिन कितने लोग ऐसे होंगे, जिनके लिए वे विष्णु के अवतार हैं, खुदा के पैगंबर हैं, मसीहा हैं, पालनहार हैं, भाग्यविधाता हैं। कितने लोग आज भी ऐसा मानते हैं कि यदि मोदी का जन्म नहीं हुआ होता, तो पृथ्वी पलट जाती, सूर्य में अंधेरा छा जाता, आसमान धरती पर आ गिरता।

तो बुरे कहलाने से घबराइए मत, अर्थात हमेशा भला कहलाने के चक्कर में मत रहिए। मोदी की तरह बुरे भी बने रहेंगे, तब भी सुखी रहेंगे। नौलखा सूट मिलेंगे पहनने, दुनिया जय जय करेगी और दुनिया भर के झूठ भी बोलोगे, तब भी बड़े बड़े आईएएस, आईपीएस तालियाँ बजाएंगे, सत्यवादी हरिश्चंद्र की उपाधि देंगे।

और फिर हम ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहाँ अधर्मियों का वर्चस्व है, अधर्मियों का ही साम्राज्य है और अधर्मियों को ही वोट देने की परंपरा है। और यहाँ वही पूजनीय माना जाता है, जो अधर्मी हो और माफियाओं, विदेशियों के साथ मिलकर अपने ही देश व जनता को लूटता, खसोटता और बलात्कार करता हो। ऐसी दुनिया में यदि धार्मिक या भला बनने का प्रयास किया, तो ना समाज बर्दाश्त करेगा, और ना ही सरकार।

✍️ विशुद्ध चैतन्य

#ChainFastingForPeace #FastingAgainstFascism #FreeSanjivBhatt #ResignAmitShah

Leave a comment