Amit Dhawan: Sept 26 – Sept 28, 2022

Sept 26: Day 1 of my fast, day 943 of our chain.

“बिलकिस बानों हमें माफ करो” का पोस्टर छाती में लटकाए लगाए हवाई चप्पल और खादी के कुर्ता पायजामा में गोधरा में पदयात्रा कर रहें ये संदीप पांडेय जी हैं. उन्हें पुलिस ने गुजरात में गिरफ्तार कर लिया था,अब फिर निकल पड़े हैं बिलकिस की आवाज बुलंद करने,उनके दोषियों के रिहाई के विरोध में.सर से विनायक सेन की गिरफ्तारी के दिनों में छत्तीसगढ़ में मुलाकात हुई थी.जब वे अनशन पर बैठ गए थे रमन सरकार के खिलाफ. बाद में मेरे पते पर सर लखनऊ से डाक से लेख भेजते रहें.वे स्कूल चलाते थे,मोबाइल नहीँ रखते हैं.2002 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार उन्हें मिला है.मैं उनसे बेहद प्रभावित हुआ और आज तक उनके लिए मेरे मन में बेहद इज्जत है.जब भी वे कोई अन्याय देखते हैं इसी तरह जमीन पर नजर आते हैं.ये आज के गांधी ही हैं.उनके बारे में एक लेख न्याय करता हुआ अजीत साही जी ने लिखा है पढ़िए.
अपने असली हीरो को पहचानिए.

ये हैं संदीप पांडे.

संदीप भाई उसी उम्र के हैं जिस उम्र के शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान हैं.

लेकिन संदीप भाई बाल नहीं रंगते. संदीप भाई बोटोक्स के इंजेक्शन नहीं लगाते.

संदीप भाई आईआईटी बीएचयू से पढ़े इंजीनियर हैं. उन्होंने अमेरिका की जानीमानी यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्कले से अप्लाइढ फ़िज़िक्स में पीएचडी की है. उन्होंने विज्ञान की किताबें लिखी हैं. उनकी रिसर्च की लोग आज भी दाद देते हैं. वो चाहते तो अमेरिका में रह कर आज बड़ी से बड़ी नौकरी कर रहे होते और करोड़ों डॉलर हर साल कमा रहे होते.

लेकिन पच्चीस साल पहले संदीप भाई ने अमेरिका त्याग दिया. खादी पहनाना शुरू किया और भारत लौट कर गाँव गाँव जाकर समाज सेवा का काम शुरू किया. संदीप भाई को मैंने तीन साल पहले अमेरिकी संसद में भाषण देने बुलाया था. जब एयरपोर्ट पर लेने पहुँचा तो वो हवाई चप्पल और खादी का कुर्ता-पायजामा पहन कर ही अमेरिका आए. और उसी लिबास में अमेरिका की संसद में तक़रीर की.

कल गुजरात के गोधरा में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया. लेकिन वो निडर हैं. वो गोधरा गए हैं बिल्किस बानो के समर्थन में पदयात्रा करने.

अपने असली हीरो पहचानिए.

मज़लूम के हक़ की लड़ाई लड़ने वाला ही असली हीरो है. पर्दे पर नाचने वाला नहीं.✍️Vikram Narayan Singh Chauhan Sir

#ChainFastingForPeace

#FastingAgainstFascism

#ResignAmitShah

#ReleaseSanjivBhatt

#ResignModi

Sept 27: Day 2 of my fast, day 944 of our chain.

★★ LIC के शेयर के भाव 629₹ है..लिस्टिंग के भाव से लगभग 35% टूट चुका है..LIC की 6 लाख करोड़ की क़ीमत/वैल्यूएशन अब केवल 4 लाख करोड़ बची है..52 week low.

👉 LIC की क़ीमत/वैल्यूएशन के 2 लाख करोड़ क्यो और कैसे घट गए? ये सवाल कोई नही पूछ रहा है!! LIC के IPO के पहले से लिख रहा हूँ कि LIC को एक साज़िश के तहत बरबाद किया जाएगा..वही हो रहा है..(ये असल मे 2 लाख करोड़ की लूट है)

◆ अडानी/अंबानी की कंपनियां लाखो करोड़ का क़र्ज़ ले रही है, विश्व के सबसे बड़े अमीर बन रहे है..पर LIC तो भारत सरकार को लाखों करोड़ का कर्ज़ देती है, तो फिर LIC के भाव क्यो टूट रहे है?

★★ जनता अब भी मुझ जैसे लोगो की बातें नहीं समझ रही है..जनता जब समझेगी, तब कुछ नही कर पाएगी.. LIC की हालत BSNL/MTNL जैसी होना तय है.. ✍️ कृष्णन अय्यर Sir

#ChainFastingForPeace

#FastingAgainstFascism

#ResignAmitShah

#ReleaseSanjivBhatt

#ResignModi

Sept 28: Day 3 of my fast, day 945 of our chain.

✍️Manoj Mehrotra Sir अगर भगत सिंह को फांसी नहीं होती क्या आप तब भी उन्हें उतना महत्व देते ?

शायद नहीं बिलकुल महत्व ना देते

असेम्बली हाल में बम फेंकने वाली घटना में भगत सिंह के साथ बटुकेश्वर दत्त भी शामिल थे

दोनों को एक साथ पकड़ा गया था

भगत सिंह को सांडर्स की हत्या वाले मामले में फांसी हुई

असेम्बली में बम वाले काण्ड में पन्द्रह साल जेल काटने के बाद भगत सिंह के साथी बटुकेश्वर दत्त सन 1945 में रिहा हुए

आजादी के बाद उन्हें एक सिगरेट कम्पनी में एजेंट की नौकरी करनी पड़ी

वे एम्स में एक गुमनाम मौत मरे

बेशक अगर भगत सिंह को फांसी ना होती तो यह समाज उनके साथ भी यही करता

आपको पूजा और इबादत के लिए एक नाम चाहिए

जिन्दा क्रांतिकारी आपको कचोटता है आपको टोकता है आपको गलत होने का अहसास कराता है

इसलिए आपका समाज जिन्दा क्रांतिकारियों को जेल में डाल देता है

नजर घुमाइए अपने चारों तरफ और देखिये आजाद भारत की जेलों में कौन लोग कैदी हैं ?

लोगों के हकों के लिए आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी जेलों में हैं और गुंडे सत्ता पर बैठे हुए हैं

शर्म करो और भगत सिंह का नाम भी अपनी जुबान पर मत लाओ

तुम्हें देश समाज और इंसानियत नहीं अपनी जाति मजहब और ऊपर वाला प्यारा है

जिसके कारण आज इस देश के क्रांतिकारी जेलों में और गुंडे सत्ता पर हैं

#ChainFastingForPeace

#FastingAgainstFascism

#ResignAmitShah

#ReleaseSanjivBhatt

#ResignModi

Leave a comment